साढ़े 4 करोड रुपए अनुदान मिलेंगे उद्योगों को, 8 यूनिटों के अनुदान प्रस्ताव स्वीकृत- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक
दुर्ग । दुर्ग जिला स्तरीय समिति की बैठक में आज लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए के अनुदान स्वीकृत हुए। इससे 8 उद्योगों को संचालन में लाभ मिलेगा। आज जिला स्तरीय समिति की बैठक में 22 प्रकरण रखे गए थे, इनमें 8 उद्योग अनुदान के लिए पात्र पाए गए। पात्र पाए गए उद्योगों में फर्टिलाइजर, इंजीनियरिंग पार्ट्स, मशरूम कल्टीवेटर, ब्रेड बिस्किट आदि के उद्योग शामिल हैं। जिला स्तरीय समिति की बैठक में आज सभी प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। अनुदान प्राप्त करने के लिए उद्योगों का कम से कम एक साल का संचालन आवश्यक है। साथ ही इसमें कुशल श्रमिकों, प्रबंधन एवं अकुशल श्रमिकों से संबंधित शर्ते भी शामिल हैं जो उद्योग छत्तीसगढ़ के निवासियों का प्रबंधन में 33 प्रतिशत रोजगार देते हैं कुशल श्रमिकों को 50 प्रतिशत रोजगार देते हैं तथा अकुशल श्रमिकों को 75 प्रतिशत तक रोजगार देते हैं उन्हें अनुदान प्राप्त करने की पात्रता होती है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज बैठक में सभी प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए औद्योगिक नीति के अंतर्गत जिले में अधिकाधिक संख्या में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति के अंतर्गत उद्योगों के संचालन के लिए विविध प्रकार की सहायता शासन द्वारा प्रदान की जाती है। इसके लिए उद्योग विभाग के अधिकारी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्यमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। महाप्रबंधक उद्योग श्री सिमोन एक्का ने बताया कि राज्य शासन की औद्योगिक नीति के संबंध में उद्यमियों को अधिकाधिक जानकारी दी गई है। कार्यशाला के माध्यम से तथा विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से औद्योगिक नीति के संबंध में जानकारी प्रसारित की गई है। इसका लाभ उठाने उद्यमी आगे आ रहे हैं और दुर्ग जिले में उद्यमिता के क्षेत्र में बेहतर माहौल बन रहा ।