बस हेल्पर ने कंडक्टर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए राड से किया हमला

Spread the love

बिलासपुर/रायपुर। बस के हेल्पर ने अपने कंडक्टर पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। फिर शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए राड से हमला कर दिया। इससे कंडक्टर का सिर फट गया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार पुराना बस स्टैंड में वंदे मातरम बस सर्विस का आफिस है। यहां मूलत: कोरबा जिले के बांगो के एतमानगर के रहने वाले मोहम्मद इमरान कुरैशी पिता मोहम्मद इशहाक कुरैशी रहते हैं। वे वंदेमातरम बस सर्विस में कंडक्टर का काम करते हैं। उनके साथ निकेंद्र तिवारी हेल्परी का काम करता है। घटना बीते गुरुवार की है। निकेंद्र का मोबाइल गायब हो गया। इस पर उसने कंडक्टर इमरान पर मोबाइल चोरी करने की आशंका जताई। इस पर इमरान ने मोबाइल चोरी नहीं करने की बात कही। उन्होंने मोबाइल की जानकारी नहीं होने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि वह मोबाइल को कहीं और भूल गया होगा। यहां उसका मोबाइल नहीं था। इस बीच हेल्पर निकेंद्र कार्यालय से चला गया। फिर रात करीब 10.15 बजे वह पुराना बस स्टैंड के पास शराब पीकर आया और मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.