किरवई में पेयजल समेत गौठान में ढेरों समस्याएं
ग्रामीणों ने शीघ्र समस्याओं को सुलझाने की मांग विधायक अमितेश शुक्ल से की
राजिम । ग्राम पंचायत किरवई के ग्रामीणों समेत पशुओं को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत ने गौठान बनाकर उन्हें आदर्श गौठान का नाम तो दे दिया है लेकिन यहां ढ़ेरों समस्याएं मुंह खोल कर खड़ी हुई है इससे पशुओं को बड़ी दिक्कत होती है। गठान का अभी तक समतलीकरण नहीं हुआ है जो अत्यंत आवश्यक है यह कार्य नहीं होने के कारण पशुओं को कीचड़ में ही बैठना पड़ता है साथ ही गंदगी में दिन व रात गुजारने मजबूर है अभी तक यहां से नीति बंद कर उनकी अनुशंसा हो जानी थी लेकिन समिति की अनुशंसा नहीं होने से कार्यों को गति नहीं मिल रही है गौठान के अलावा मुक्तिधाम में अभी तक आहता निर्माण का कार्य नहीं हुआ है। जिसके कारण लोग धूप व बरसात में अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं यहां के फोकट पारा, बंगला पारा में पेयजल समस्या विकराल रूप लेती हुई दिख रही है। लोगों को उनके घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचने के कारण मायूस है। शासन प्रशासन की चुप्पी मूलभूत सुविधाएं देने नाकाम साबित हो रही है। उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय राजिम तथा ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर दोनों के मध्य में यह ग्राम पंचायत राजिम महासमुंद मुख्य मार्ग पर स्थित है। बावजूद इसके विकास की मुख्यधारा से यह गांव काफी पीछे हो रहा है जिसकी चिंता न सिर्फ जागरूक लोगों को सता रही है बल्कि समस्याएं से लोग जूझ रहे हैं जिनकी निदान शीघ्र जनप्रतिनिधियों से मांग रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यहां के प्रतिनिधियों ने इस समस्याओं को सुलझाने की मांग नहीं की है बल्कि गांव के विकास के लिए मास्टर प्लान बना कर काम करने के लिए निवेदन भी किया था लेकिन अभी तक विकास के नाम पर काफी पीछे छूटता जा रहा है। यह बता देना जरूरी है कि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल किरवई का निवासी है यह उनके गृह ग्राम है और उन्हें अपने ही गांव की चिंता नहीं है। विधायक के गांव के लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गांव के छवि धीवर,गोकुल यादव, गोलू राम साहू, कृष्णा साहू, हेमंत साहू आदि ने विधायक अमितेश शुक्ला से शीघ्र पेयजल व्यवस्था व्यवस्थित करने तथा गौठान को नाम के अनुरूप आदर्श गौठान बनाने की मांग की है।