मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में आई गिरावट,प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा
रायपुर । मौसम में हुए बदलाव की वजह से एक बार फिर से तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान भी घटेगा और ठंड बढ़ेगी।मंगलवार रात हुई बारिश के बाद बुधवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जोरदार बारिश हुई। 10 वर्ष पहले रायपुर में नौ दिसंबर 2010 को 64.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी,उसके बाद 28 दिसंबर 2021 को रिकार्ड 66.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार 30 दिसंबर को प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार है। साथ ही गुरुवार और शुक्रवार सुबह प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम में हुए बदलाव की वजह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से अधिकांश सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में रिकार्ड गिरावट आई है।