अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर चालक की चालाकी नहीं आई काम, राजस्व विभाग ने पीछा कर दबोचा
कांकेर। शहर के आसपास की नदियों में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन पर राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा धरपकड़ जारी है जिसके तहत ग्राम पंचायत माटवाड़ा लाल में अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई है बता दें कि शहर के आसपास महानदियों में इन दिनों रेत तस्करों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है जिसके तहत जो लाखों रुपए खर्च कर रॉयल्टी खरीद कर बैठे खदानों से रेत का उठाव नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन कभी कभार गंभीरता दिखाती है आसपास के नदियों में राजस्व विभाग व खनिज विभाग ऐसे अवैध रेत तस्करी पर लगे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है बुधवार को दोपहर करीब 12:00 बजे राजस्व विभाग की टीम द्वारा ऐसे ही रेत तस्करी पर लगे एक ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने के लिए जैसे ही वहां पहुंची ट्रेक्टर ड्राइवर वहां से भागने की कोशिश करते हुए आनन-फानन में वह रेत से लदा ट्रैक्टर को एक धान के राइस मिल में घुसा कर खड़ा कर दिया जिसके बाद राइस मिलर को भी भौचक होना पड़ा की यह रेत का ट्रैक्टर किसने मंगवाया और कहां से आया जिसके बाद ट्रैक्टर का पीछा करते हुए राजस्व विभाग की टीम राइस मिल में पहुंची
राजस्व विभाग की टीम भी पीछा करते हुए राईसमील पहुँची जिसके बाद राइस मिलर के द्वारा तहसीलदार को यह रेत मेरे द्वारा नहीं मंगाई गई है की जानकारी दी गई जिसके बाद तहसीलदार कांकेर आनंद नेताम के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर लगे ट्रैक्टर सीजी 05 जी 3907 पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग को रेत से भरे ट्रैक्टर पर कार्यवाही करने सुपुर्द किया गया इस संबंध में खनिज इंस्पेक्टर भरत बंजारे ने कहां की अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर पर चलानी कार्यवाही की गई है व ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट पर लाकर रखा गया है। वहीं वाहन मालिक का नाम बिशम्भर साहू निवासी माटवाड़ा लाल बताया जा रहा है।