The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ऑनलाइन मोबाइल खरीदना पड़ा महंगा,डिलीवरी देने के नाम 36 हजार से अधिक की ठगी

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। डीडीनगर में एक युवक से ऑनलाइन 36 हजार से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक मोबाइल खरीदने के लिए ओएलएक्स साइट से ऑनलाइन मोबाइल आर्डर किया था,जिसके बाद ठग ने मोबाइल डिलीवरी देने के नाम पर अलग—अलग प्रोसेस बताकर हजारों रुपये की ठगी कर लिया। मामले की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक फेस 1 एम/10 मंजीत ग्रीन सिटी सांई मंदिर के पास रायपुरा शुभम बोरकर 24 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अप्रैल को वह ऑनलाइन ओएलएक्स के माध्यम से मोबाईल खरीदने के लिए एक वन प्लस कंपनी का मोबाईल पसंद आने पर उसने दिए कॉन्टैक्ट नंबर 7310146686 पर फोन कर मोबाईल के बारे जानकारी लिया था। उक्त व्यक्ति ने मोबाईल की कीमत 10,500 रूपये बताया और बोला कि मोबाईल को आपके पते पर भेज रहा हूं।इसके लिए आप फोन पे के माध्यम से डिलीवरी चार्ज 620 रूपये मेरे फोन पे नंबर में पे कर दो। प्रार्थी द्वारा 620 रूपये उसके फोन पे पर पेमेंट कर दिया गया। उसके बाद उक्त व्यक्ति के द्वारा और 5200 रूपये की मांग की गई। फिर प्रार्थी ने उसे फोन पे के माध्यम से पेमेंट कर दिया। फिर से मोबाईल नंबर 9394887678 से फोन आया जिसने अपने आप को डिलीवरी ब्वाय बताया और बोला कि आपने गलत एमाउंट पे किया है आपको 5199 रूपये पे करना है फिर मैन उक्त रकम को भी पेमेंट कर दिया। ऐसा करते करते मोबाईल नंबर 7310146686 एवं 9394887678 के धारक द्वारा मोबाईल खरीदने हेतु अलग अलग शर्ते रखकर प्रार्थी से कुल 36,816 रूपये की ठगी कर ली गई। लेकिन मोबाइल व पैसा नही मिला। जब आरोपियों ने आगे भी बहाना बनाकर रुपये मांग करने लगे तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने 6 मई को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *