सिविल अस्पताल में नेत्र रोग विभाग द्वारा 3 मरीजो को निःशुल्क चश्मा किया वितरण एवं नेत्र रोग से सम्बंधित उपचार के लिए दिए परामर्श…
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। नगर के सिविल अस्पताल कुरूद में नेत्र रोग विभाग के द्वारा प्रेस्बायोपिक (नजदीक)चश्मा नम्बर जाँच करवाने आए हुए मरीजो को विकासखंड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ क्षितिज साहू के द्वारा इंद्रा बाई निर्मलकर , लोकेश्वर निर्मलकर व वार्ड 11 कुरूद की मितानिन रोहिणी निर्मलकर तीनों मरीजो को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया एवं नेत्र रोग से सम्बंधित उपचार के लिए परामर्श दिया गया। साथ ही तेज धूप से आंखों में ड्रायनेस एवं एलर्जी की समस्या आंखों में अत्यधिक कंजेक्टिवाइटिस, रेडनेस के मरीजो की आँखों की तकलीफ अधिक मिल रही है, जिन्हें जांच पश्चात आई ड्रॉप्स दिया जा रहा है। बचाव के डॉ क्षितिज ने बताया कि गर्मी में आंखों में ड्रायनेस व एलर्जी की समस्या होना आम बात है, इस मौसम में आखों को दिन में 3 से 4 बार ठंडे पानी से धोना चाहिए जिसें आखों में नमी बनी रहती है व धूप में निकलने पर सनग्लास का उपयोग करने की सलाह दी है। वही कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम की समस्या से पीड़ित बच्चे भी उपचार के लिए अस्पताल पहुँच रहे है।