अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के आयोजन में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा 25 मार्च शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत मंत्रीगण, विधायक सहित समाज के प्रमुख नागरिक भी शामिल हुए।कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के बनाए संविधान की रक्षा करना, दलितों को आरक्षण दिलाना, दलितों के हितों की रक्षा करना हैं। छत्तीसगढ़ सरकार सदैव सभी वर्गों के हित के लिए काम करती है। हमारा मकसद अंतिम वर्ग के व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का है, दलितों के हक की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, उनके हितों की सुरक्षा के लिए हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं।