The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना पेराई बंद करने की तृतीय एवं अंतिम बंदी सूचना

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया, जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कार्यक्षेत्र के अंशधारी कृषकों को सूचित किया जाता है कि कारखाने का पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना खरीदी का प्रथम बंदी सूचना 24.03.2023 तक ही निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में गन्ना कृषकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुये गन्ना पेराई को एक दिवस बढ़ा कर द्वितीय बंदी की सूचना 25.03.2023 तक निर्धारित किया गया था। पिछले 10 दिवस से खुली खरीद करने के उपरान्त भी कारखानें को पर्याप्त मात्रा में गन्ना आपूर्ति नही हो पा रहा है तथा कारखाना को 24-24 घण्टे बंद करके चलाना पड़ रहा है। इससे स्पष्ट है, कि कारखाने के कार्यक्षेत्र में कारखाना को आपूर्ति योग्य गन्ना समाप्त हो गया है। जो थोड़ा बहुत गन्ना खड़ा दिखाई देता है, वह कृषकों ने बुआई हेतु अथवा गुड़ बनाने आदि के लिये रोक रखा है। अतः कारखाना बंदी की तृतीय एवं अंतिम बंदी सूचना 27.03.2023 को निश्चित की जाती है। समस्त गन्ना उत्पादक कृषकों से अपील की जाती है, कि वे अपना शक्कर कारखाने को आपूर्ति योग्य शेष गन्ना 27.03.2023 को समय सुबह 11 बजे तक कारखाने में अवश्य आपूर्ति कर देवें । गन्ना ट्रालियों की एन्ट्री सुबह 11 बजे के बाद बंद कर दी जायेगी। निर्धारित तिथि तक गन्ना शक्कर कारखानें को उपलब्ध नही कराने पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया, जिला- कबीरधाम (छ.ग.) किसी भी क्षतिपूर्ति / दावा के लिये जिम्मेदार नही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *