कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने सामुदायिक भवन व सीसी रोड़ निर्माण का किया भूमिपूजन
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान विकास कार्यो का वाल्मिकी समाज व कबीर मानिकपुरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलत होकर समाज के लोगों को सामुदायिक भवन निर्माण, प्रसाधन निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण व सौगात दी। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज दिनांक 31 जनवरी को एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर थे। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर भाई आज अपने एक दिवसीय कवर्धा प्रवास के दौरान वार्ड क्रं. 03 एस.एल.आर.एम. सेंटर के पास 10.00 लाख की लागत से बनने वाले वाल्मिकी समाज सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होनें बताया कि इसी तरह सतगुरू कबीर मानिकपुरी समाज कवर्धा द्वारा लंबे समय कबीर सामुदायिक भवन तक पहुंच मार्ग हेतु सीसी रोड़ निर्माण एवं प्रसाधन निर्माण किये जाने का मांग किया गया था कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के निर्देशानुसार शासन को सीसी रोड़ निर्माण किये जाने प्रस्ताव प्रेषित किया गया था राशि प्राप्त होने उपरांत अग्रिम कार्यवाही करते हुए सीसी रोड़ निर्माण एवं पार्षद निधि मद से प्रसाधन निर्माण हेतु आज भूमिपूजन कार्य किया गया है। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने वाल्मिकी समाज व कबीर मानिकपुरी समाज में उपस्थित सभी लोगों को नये भवन व नये कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, अधिकारी-कर्मचारीगण, मानकपुरी समाज से लखनदास मानिकपुरी, फूलदास मानिकपुरी, दीपक दास मानिकपुरी, सूरज दास मानिकपुरी, जेठूदास मानिकपुरी, वाल्मिकी समाज के प्रमुख परमेश्वर डग्गर सहित अधिक संख्या में वार्डवासीगण उपस्थित रहे।