The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Sports

छीन जाएगी विराट कोहली की कप्तानी ,ऐसे तय होगा भविष्य

Spread the love

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में भारत की लगातार दो हार के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने औसत प्रदर्शन किया और दोनों ही मैच गंवाकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई। अब इसकी गाज कप्तान विराट कोहली पर पड़ सकती है। माना जा रहा है कि जल्द टीम इंडिया के सिलेक्टर्स की मीटिंग होनी है जिसमें भारतीय टीम के भविष्य पर मंथन होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप के बाद होने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन होना है। इसके लिए ही चयनकर्ताओं की अहम बैठक होनी है, लेकिन इसी दौरान विराट कोहली वनडे कप्तानी पर भी मंथन होगा।

विराट कोहली पहले ही टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके हैं, अब इस वर्ल्डकप में बुरे प्रदर्शन ने इस संभावना को बढ़ा दिया है कि विराट से वनडे की कप्तानी वापस ले ली जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई अब वनडे और टी-20 में एक ही कप्तान रखने पर विचार करेगा। जबकि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बने रह सकते हैं। इस टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम अधिकतर टी-20 मैच या टेस्ट मैच ही खेलती हुई नज़र आएगी। वनडे मैच काफी कम खेले जाने हैं, लेकिन 2022 में टी-20 का एक और वर्ल्डकप है और फिर 2023 में 50 ओवर का वर्ल्डकप है। ऐसे में बीसीसीआई दो साल के प्लान पर विचार कर सकता है। काफी कुछ चीज़ें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी साफ हो जाएंगी, अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी आराम लेते हैं तो केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। अगर रोहित शर्मा आराम नहीं करते हैं, तो वही कप्तान बन सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *