सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी सहित जेवर खरीदने वाला पकड़ाया

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। कोतवाली थानार्गत बरदेभाठा में सुने मकान से गहनों की चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अरूण नेताम पिता देवाल सिंह नेताम निवासी बरदेभाटा कांकेर ने 18 नवम्बर को शाम 4 बजे अपने बहन के घर गया था तथा प्रार्थी की पत्नि उसी तिथि को शाम 5 बजे घर में ताला लगाकर अपने मायके दसपुर चली गई थी 19 नवम्बर को प्रातः 9 प्रार्थी की पत्नि घर वापस आयी तो देखी कि घर का ताला टूटा हुआ है घर के अन्दर कमरे आलमारी को तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति आलमारी में रखा दो नग सोने का हार , दो सोने का चैन , दो सोने का कगन , मंगलसूत्र, झुमका, चांदी का बिछिया, पायल स्मार्ट वॉच हाथ घड़ी एवं गुल्लक में रखा हुआ 2000 रूपया जुमला रकम 451349 रूपये को कोई चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान चोरी गई सम्पति एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी तभी मुखबीर के माध्यम से थाना कांकेर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिवा बाल्मिकी निवासी टिकरापारा अपने साथी मितेश चौहान के साथ अपने साथियों को बोला था कि बरदेभाठा में चोरी किया हुआ बहुत सारा जेवर रखा है उसको बेचने के फिराक में है। उक्त सूचना कि तस्दीक थाना कांकेर पुलिस द्वारा किया गया जिसके बाद शिवा बाल्मिकी एवं मितेश चौहान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने आरोपी मितेश चौहान के साथ मिलकर चोरी की घटना करना स्वीकर किया तथा कुछ सोना को आरोपी नीरज गंजीर निवासी अलबेलापारा को बेचना बताया आरोपी शिवा बाल्मिकी एव के निशानदेही पर 1 नग सोने का मंगलसूत्र , 6 जोड़ी चांदी का पायल , 1 जोड़ी सोने के बाली 1 स्मार्ट वाच एवं 4 नग घड़ी एवं ताला तोडने में प्रयुक्त राड को जब्त किया गया तथा आरोपी मितेश चौहान के निशानदेही पर उसके घर से 4 नग चांदी बिछिया , 1 जोड़ी सोने का झुमका , 1 नग सोने का चैन तथा 1 नग हार तथा 5 नग हाथ घड़ी को जब्त किया गया दोनोंआरोपियों द्वारा चोरी किये गये जेवरात में से सोने का कंगन हार एवं चैन को 1 लाख रूपये में आरोपी नीरज गंजीर निवासी अलबेलापारा को बेचना बताया उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी नीरज गंजीर को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिसने चोरी सोने का कंगन हार एवं चैन को 1 लाख रूपये को स्वीकार किया आरोपी के द्वारा चुराई गये वस्तुओं को खरीदना तथा चोरी किये गये वस्तुओं को खपाने में सहायता करना स्वीकार करने से तथा आरोपी नीरज गंजीर के निशानदेही पर उसके घर से आरोपियों से खरीदा हुआ सोने के कंगन , सोने का हार एवं सोने का चैन को जप्त किया गया प्रकरण में तीनों आरोपियों शिवा बाल्मिकी पिता स्व ० तीजुराम बाल्मिकी उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरापारा कांकेर जिला कांकेर , मितेश चौहान पिता राम कुमार चौहान उम्र 22 वर्ष साकिन टिकरापारा कांकेर जिला कांकेर , नीरज कुमार गंजीर पिता धीरेन्द्र गंजीर उम्र 27 वर्ष निवासी अलबेलापारा कांकेर जिला कांकेर को दिनांक 27.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है , सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.