The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

तेंदुआ की खाल तस्करी करते हुए  पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी । तेंदुए की खाल की तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 8 नवम्बर की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा रोड मथुराडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर सायबर सेल व थाना प्रभारी अर्जुनी की संयुक्त टीम मौके के लिये रवाना हुए।पश्चात टीम सिहावा रोड ग्राम मथुराडीह मोड़ के पास पहुंची ही थी कि पुलिस को आते देख एक संदेही व्यक्ति भागने लगा, जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया।

तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम प्रेम लाल मंडावी पिता बरातू राम मंडावी उम्र 42 वर्ष निवासी सोनपुर थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव बताया। जिसकी प्लास्टिक बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की 01 नग खाल बरामद हुई।तेंदुआ की खाल करीबन 10 लाख रुपए की बताई गई है। अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी व साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना अर्जुनी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(1)(2)(3), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।  संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल से निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेई, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक आनंद कटकवार, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना अर्जुनी से सहायक उपनिरीक्षक सुनील कश्यप, प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, अजीत तारम, आरक्षक सागर मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *