नशीली टेबलेट के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार,1500 रुपये नकद तथा 290 नग नशीली टेबलेट बरामद
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर नशे का टेबलेट तथा बिक्री की रकम जब्त की है। तीनों के पास 1500 रुपये नकद तथा 290 नशीली टेबलेट बरामद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को नशीली दवा और स्ट्रिप बेचने की सुचना पर टिकरापारा थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास भाठागांव , रायपुर पास घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम जावेद उल्ला खान पिता स्व. समीर उल्ला खान उम्र 40 वर्ष निवासी संतोषीनगर तथा रिजवान खान पिता साहिद खान उम्र 21 वर्ष मस्जिद के पीछे संतोषीनगर बताया। दोनों यूवको के तलाशी के दौरान टी-शर्ट एवं लोअर के पाकेट से 07 स्ट्रीप 10 (प्रत्येक स्ट्रीप में 10 टेबलेट ) 10 mg / tablet एवं 12 स्ट्रीप 10 (प्रत्येक स्ट्रीप में 10 टेबलेट) 10 mg / tablet बरामद हुआ। आरोपियों के पास से बिक्री की रकम 500 नगद भी बरामद किया गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया । आरोपियों से पूछताछ में उक्त नशीला टेबलेट उन्हें हीना तुरकेल 27 वर्ष पति राहुल तुरकेल निवासी जोगी बंगला थाना डी.डी.नगर से प्राप्त होना बताया, जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस स्टाफ जोगी बंगला जाकर पता तलाश किया तो आरोपियों हीना तुरकेल के द्वारा 10 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 10 टेबलेट ) 10 mg / tablet अपने कब्जे में रखा पाया गया जिसका स्ट्रीप सहित एवं रहित क्रमश: 72 ग्राम तथा 54 ग्राम तथा नशीला टेबलेट से बिक्री की रकम 1000/- नगद बरामद किया गया । तीनो आरोपियों से कुल 29 स्ट्रीप Nitrosun 10 (प्रत्येक स्ट्रीप में 10 टेबलेट ) Nitrazepam 10 mg / tablet कुल 290 टेबलेट कीमती 1800/-, जिसका स्ट्रीप सहित एवं रहित वजन कमशः 208 ग्राम एवं 156.6 ग्राम होना पाया गया, तथा बिक्री रकम 1500 जुमला कीमती कुल 3300 रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 22 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर मौके पर ही बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद असल नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।