सर्वराकार भगवान की पगड़ी पहनकर बनेंगे प्रतिनिधि,राजिम शहर में दशहरा पर्व मनाने बना शेड्यूल
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । नगर में प्रतिवर्ष होने वाले पारंपरिक दशहरा पर्व की तैयारी लगभग पूर्णता की ओर है श्रीराजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस दशहरा पर्व में राजीव लोचन मंदिर में प्रातः 9:00 बजे से ही दशहरा पर्व का पूजन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। प्रातः श्री गणेश एवं हनुमान सहित पंच देव की पूजा होगी। इसके बाद भगवान को शाम के समय विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महा आरती के पश्चात् भगवान के प्रतिनिधि के रूप में सर्वराकार को पगड़ी पहनाकर एवं आगंतुक मंदिर के पौराणिक पुरोहित जमीदार एवं अन्य मंदिर से जुड़े गणमान्य लोगों का शाल श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। तत्पश्चात पान बीड़ा भेंट कर भगवान डोली दशहरा मैदान की ओर प्रस्थान करेगी। पुजारी ठाकुरों के द्वारा शौर्य प्रदर्शन करते हुए दशहरा मैदान पहुंचते हैं इस वर्ष दशहरा मैदान में शाम 5:00 बजे से लोगों के मनोरंजन के हेतु दूर-दूर से ख्याति लब्ध कलाकारों को बुलाया गया है जिसमें पिथौरा महासमुंद कुरूद बागबाह रायपुर् के 5 टीम के कलाकार शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रस्तुति देंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के सर्वराकार चंद्रभान सिंह ठाकुर, मंदिर प्रबंधक पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के बाद से विशाल एवं वृहद आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट कमेटी एवं स्थानीय दशहरा उत्सव समिति एवं पुजारी समिति के सदस्य क्रमशः राघव महाडिक, संतोष उपाध्याय, श्रवण सिंह ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र राजू सोनकर, लाला साहू, सुनील देवांगन, घनश्याम साहू, शत्रुघ्न धीवर, देवेंद्र शर्मा, फागू राम निषाद, भारत सिंह ठाकुर, क्रांति किशोर ठाकुर, ओम सिंह ठाकुर, बैकुंठ सिंह ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, मन्नू सिंह ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, आदि लगे हुए हैं।