राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पैराडाइज स्कूल में स्वामी विवेकानंद को याद किया गया
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
कांकेर । पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके व्यक्तित्व, सामाजिक उत्थान के कार्य एवं समाज में उनके महत्वपूर्ण कार्यों को याद किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य रश्मि रजक ने युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को भी राष्ट्र निर्माण में समर्पित करने की बात कही । हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के कक्षाओं के छात्रों के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें चित्रकला में रविन्द्र कोर्राम, शशांक मरकाम, ज्वाला कोड़ोपी, झरना सार्दूल, कमल नयन शोरी और जायना बानो आदि बच्चों ने स्वामी विवेकानंद का आकर्षक चित्र बनाये। निबंध लेखन में अरुणा शोरी, अंतरा झा, भार्गसी कोर्राम, नीलगगन, ग्रेसी साहू, गीतिका साहू, अर्जन पटेल, देशांत नाग, बिंदिया पटेल और अनिशा रावल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रेरणा दायक निबंध लिखा । इसके अलावा दो मिनट के वीडिया स्पीच में अंतरा झा, वैशाली गुप्ता, लोमस कोड़ोपी, अर्स सोलंकी, झरना सार्दूल, दिपेन्द्र भंडारी, दुलेश्वरी शोरी, चेतना शोरी, आशिफा जावेरी ने भाग लेकर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया ।
युवाओं के लिये प्रेरणादायक दिवस में विभिन्न गतिविधि सम्पन्न कराने में प्रायमरी शिक्षक रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, वरिष्ठ शिक्षक करणा दुर्गा, पवित्र बढ़ाई, प्रीति झा, रूबी खान आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
फोटो संलग्न है ।