आलमारी में रखे 50 हजार रुपये चोरी ,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर । जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतरगर्त ग्राम बडे उरला में एक व्यक्ति के घर से आलमारी में रखे 50 हजार रुपये नगदी किसी ने चोरी कर लिया। घटना रिपोर्ट पर अभनपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बडे उरला अभनपुर निवासी उत्तम ढीढी 47 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि खेती किसानी का काम करता है। 13.09.2022 को वह अपने घर में बिजली का काम कराने के लिए गांव के राजा बंजारे व राजेश साहू को बुलाया था, उन्होंने बताया की घर का वायर खराब हो गया है नया वायर डालना पडेगा,तब करीबन 11.00 बजे वह वायर खरीदने अभनपुर गया था ,इस दौरान घर पर प्रार्थी के पत्नी एंव बच्चे थे, करीबन 11.30 बजे घर वापस आया तब इलेक्ट्रीशियन राजा बंजारे और राजेश साहू दोनो चले गये थे। प्रार्थी के लड़का ने बताया कि दोनों तुलाराम कुर्रे बुलाने पर साथ गये है। वह उन्हें पुन: बुलाकर घर ले आया। फिर दोनो घर के बिजली वायर को बदलने में लगे, उसी दौरान वह अपनी पत्नी को सुबह आलमारी में रखे 2,00,000 रू0 दो लाख 500-500 रू. का चार बंडल को बैंक में जमा करने मंगा तो ,पत्नी कमरा से बाहर आकर बतायी कि आलमारी में रखा चार बंडल रूपये में से तीन बंडल 1,50,000 रू. है एक बंडल 50,000 रू. नही है, आलमारी ताला नही लगा था। प्रार्थी आलमारी एंव अन्य जगहो को तलाश किया लेकिन 50,000 रुपये का बंडल नही मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति आलमारी में रखे दो लाख रूपये में से एक बंडल 50,000 रू0 को चोरी कर