25 दिनों से जारी सीमेंट ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल देर रात खत्म, 13 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुक्रवार देर रात को समाप्त हो गई। बता दें कि लगभग 25 दिनों सीमेंट ट्रांसपोर्टर हड़ताल कर रहे थे। परिवहन मंत्री की मध्यस्थता में सीमेंट ट्रांसपोर्टरों और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद यह हड़ताल समाप्त हो गई है। अब कंपनियों की ओर से ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ाने की सहमति दे दी गई है।
सीमेंट ट्रांसपोर्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने 13 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने की सहमति दे दी है। शेष मांगों को लेकर एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया है, जो ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठकर सारे पहलुओं को देखने के बाद निर्णय लेगी।