राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरानीबस्ती नगर द्वारा मनाया गया विजयदशमी पर्व
रायपुर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा मनाया गया विजयदशमी पर्व इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने की शस्त्र पूजन एवं इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे श्री गोपाल यादव ( आर्किटेक्ट ) एवं मुख्य वक्ता भास्कर राव किन्हेंकर ( विभाग संघचालक ) इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री किन्हेंकर जी ने बताया की 27 सितंबर 1925 में विजयदशमी के दिन डॉ केशव हेडगेवार जी ने की थी | उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों द्वारा देश में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए जैसे भारत पाकिस्तान का युद्ध 1947 में , भारत चीन के बीच युद्ध 1962 में , बाबरी मस्जिद विध्वंस 6 दिसंबर 1992 एवं कोरोना महामारी 2020 में शामिल रहे हैं | इस अवसर पर धर्म जागरण प्रमुख शशि व्यास , विकेश साहू , हेमंत सैनी , कमलेश शर्मा , देवांश तिवारी , प्रेमप्रकाश साहू व अन्य स्वयंसे
वक मौजूद रहे |