सीएफ जवान ने प्रधान आरक्षक को मारी गोली ,मौत
कांकेर। सीएफ जवान ने प्रधान आरक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी जवान ने एक और आरक्षक पर भी गोली चलाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कांकेर पीजी कॉलेज की है। यहां एक सीएफ जवान ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत को गोली मार दी। इस दौरान सुरेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी जवान ने एक और आरक्षक बृजेश भरद्वाज पर भी गोली चलाई, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वो बच गया।