आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी, दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने संभाला मोर्चा
सरगुजा/बलरामपुर। आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली। जिसके तहत छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर सभी वरिष्ठ भाजपा नेता के प्रवास कर संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी सरगुजा प्रवास पर अम्बिकापुर पहुँचे। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से लेकर बलरामपुर जिले तक अलग-अलग स्थानों पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल का कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले व प्रदेश पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव जी का भी स्वागत हुआ। हर तरफ कार्यकर्ताओं के जोशिले नारो तो वहीं ढोल-नगाड़ों व पटाखों की आवाज से आसमान गूंज उठा।स्वागत के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा सामरी के ग्राम कमारी में संगठनात्मक बैठक लेने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के शक्तिकेन्द्र प्रभारियों व मंडल पदाधिकारियों से सीधे संवाद किया। तत्पश्चात पूर्वमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसी गांव के मैदान में आयोजित जनसभा में पहुँचे, जहां भारी संख्या लोग मौजूद थे। इस दौरान एक-एक कर सभी नेताओं ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, मेजर रविन्द्र, जयप्रकाश गुप्ता, गौरीशंकर, रमन अग्रवाल सहित अन्य कई नेता मौजूद रहे।*बृजमोहन ने कहा, भूपेश सरकार में सिर्फ अपने जेबें भरने का काम, जनता के लिए सब ठन ठन गोपाल*अपने संबोधन की शुरुआत बृजमोहन अग्रवाल ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ… नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाना शुरू कर दिया, पर ना तो हम और न ही हमारा कार्यकर्ता डरने वाला है। हमारा कार्यकर्ता तो बस इस भूपेश बघेल की सरकार को सबक सिखाना चाहता है। हमारी सरकार में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं थी, पर इस सरकार के पास खुद के पैदा किये गए गड्ढों को भरने के पैसे नहीं है…। सरगुजा की पूरी जनता पूरी सीट जिताकर कांग्रेस का साथ दिया, लेकिन अब वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ का जितना अपमान हुआ उतना कभी नहीं हुआ। भूपेश सरकार ने सिर्फ अपनी जेबें भरने के लिए शराबबंदी नहीं की, साथ ही युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशे में डुबोने का काम किया। भूपेश बघेल चाहे दारू बांटे या पैसा, उनका जाना तय है..जनता ने यह तय कर लिया है भूपेश बघेल की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। कार्यकर्ताओं की बैठक व जनसभा के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी नेताओं कमारी गांव के निवासी शिवशंकर मरावी के यहां भोजन ग्रहण किया।पुन्नूलाल मोहले ने सरकार को बताया भस्मासुर । पुन्नूलाल मोहले ने अपने संबोधन में भस्मासुर की कहानी सुनाई और कहा कि भस्मासुर की तरह ही भूपेश और सिंहदेव ने जनता का आशीर्वाद लिया, और अब जनता को भस्म करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भूपेश बघेल का खत्म हो चुका खेल, वादे हुए झूठे, योजनाएं हुई फेल…सरकार अब नहीं चल पा रही है कोई चाल, छत्तीसगढ़ हो गया है बदहाल। इसलिए इस सरकार को हटाना है, छत्तीसगढ़ को बचाना है।