The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

भिलौनी में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर को, छलीवुड सुपरस्टार करन खान होंगे विशिष्ट आमंत्रित अतिथि

Spread the love

सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर । पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम भिलौनी में युवाओं और ग्रामवासियों के पहल पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर हाई स्कूल मैदान में संध्या 6 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रामनाथ भारद्वाज होंगे। विशेष आमंत्रण अतिथि के रूप में छालीवुड सुपरस्टार कारण खान को बुलाया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में पामगढ़ विधानसभा के विधायक इंदू बंजारे होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पामगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार पटेल, जांजगीर चांपा जिला के सभापति शिवकुमारी रात्रे, पामगढ़ विधानसभा निज सहायक घनश्याम बघेल, पामगढ़ विधायक प्रतिनिधि उत्तम भारद्वाज, मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत, संस्था प्रबंधक त्रिलोकी कांत, संस्था प्रबंधक रथराम नरंगे, ग्राम पंचायत भिलौनी सचिव, अश्विनी कश्यप, उपसरपंच लक्ष्मी प्रसाद साहू, अधिवक्ता मणिशंकर गौराहा, सामाजिक कार्यकर्ता अजय दिव्य और एंबुलेंस सेवा पामगढ़ विनोद यादव होंगे। कार्यक्रम में आयोजक समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार दिनकर, उपाध्यक नारायण(सोनू लहरे), कोषाध्यक नरेंद्र बघेल, सचिव प्रीतम कांत, सहसचिव रामचरण यादव होंगे। इसके अलावा संतोष जांगड़े, दुर्गा प्रसाद यादव, उमेंद कांत, रोमी बनर्जी, हीरामणी बघेल, चंद्रप्रकाश यादव, संगीत बघेल, जितेंद्र साहू, थिरमन नारंगी, नल बघेल, सतीश साहू, सुरेंद्र कांत, दिलीप बनर्जी, ओंकार पाटले, रविन्द्र लहरे, सूरज बघेल भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। डांस में भाग लेने के लिए निर्धारित शुल्क रखा गया है। जिसमे ग्रुप डांस के लिए 500, युगल के लिए 250, और एकल के लिए 150 रुपए निर्धारित है। ग्रुप डांस में प्रथम आने वाले टीम को 15000, द्वितीय 7000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रुपए है। युगल डांस के लिए प्रथम पुरुस्कार 7000, द्वितीय पुरुस्कार 5000, एवं तृतीय पुरूस्कार 3000 है। वहीं एकल डांस में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *