अखिल भारतीय कर्मा सेना की छत्तीसगढ़ इकाई का हुआ गठन, नंदकुमार बनपेला बने प्रदेश उपाध्यक्ष
रायपुर। अखिल भारतीय कर्मा सेना की प्रथम बैठक आहुत की गई। यह बैठक टिकरापारा स्थित भामाशाह प्रदेश साहू समाज के सभागार मे 11 अप्रेल दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ। इस बैठक में अखिल भारतीय कर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण साहू एवं अखिल भारतीय कर्मा सेना के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम साहू की अनुशंसा पर अभा कर्मा सेना के राष्ट्रीय सचिव लोकेश साहू को नियुक्त किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में प्रदेश इकाई में अखिल भारतीय कर्मा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष नंद कुमार बनपेला, रायपुर संभाग अध्यक्ष देवेंद्र साहू, रायपुर संभाग महासचिव सोनू साहू, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष लाला राम साहू, रायपुर शहर जिला उपाध्यक्ष शिवांशु साहू, रायपुर शहर जिला सचिव राजेंद्र साहू को नियुक्त किया गया है। वहीं अखिल भारतीय कर्मा सेना के गठन को लेकर लेकर समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कर्मा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण साहू ने कहा कि कर्मा जयंती के अवसर पर कर्मा सेना का स्थापना किया गया। स्वजातीय बंधु को अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है आज वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कर्मा जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय कर्मा सेना की नींव रखी। हमारे समाज को कुछ तथाकथित व्यक्तियों के द्वारा टिप्पणियां और सामाजिक हस्तक्षेप किये जाने को लेकर अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कर्मा सेना समाज के हित में गैर राजनीतिक संगठन के रूप में कार्य करेगी। देश में साहू समाज को 55 उपनामों से जाना जाता है। कहीं साहू, गुप्ता, मोदी एवं चौधरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग उपनामों से जाना जाता है। वहीं अखिल भारतीय कर्मा सेना के महासचिव विक्रम साहू ने कहा कि देश व प्रदेश में साहू समाज को एकजुट करने के लिए कर्मा सेना का गठन किया गया है। अखिल भारतीय तैली महासभा के अंतर्गत आने वाले सभी राज्यों के स्वजातीय बंधु जो मां कर्मा, दानवीर भामाशाह, मां राजिम को मानने वाले अधिकार व हक की लड़ाई के लिए काम करेगी। संपूर्ण रूप से सामाजिक एकता व भाईचारा बनाए रखना हमारा उद्देश्य होगा। कर्मा सेना के गठन के बाद राष्ट्रीय, प्रदेश, संभाग, जिला व तहसील और परिक्षेत्र स्तर पर कार्यकारणी का विस्तार किया जा रहा है।मुख्यरूप से इस बैठक में अरुण साहू, विक्रम साहू, देवेन्द्र साहू, नंदकुमार बनपेला, लाला राम साहू, शिवांशु साहू, देव साहू, चंदूलाल साहू, तिकेश्वर साहू, गंभीर साहू, जनक साहू, टुकेश साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।