छत्तीसगढ़ में फिर से पुरानी पेंशन व्यवस्था धन्यवाद भूपेश सरकार- केदार जैन

नवापारा/राजिम । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 2004 से बन्द पुरानी पेंशन प्रणाली को फिर से लागू करने की घोषण विधानसभा में कर दिया।छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडीया प्रभारी अमित दुबे ने बताया की इस घोषणा से छत्तीसगढ़ के पौने 4 लाख कमर्चारी, अधिकारी उत्साहित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था से कमर्चारियों को अब बुढ़ापे की चिंता नहीं होगी।इस ऐतिहासिक निर्णय से सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर होने की उम्मीद भी बढ़ चुकी है ।छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ,प्रान्तीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे एवं समस्त पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।