The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

71 लोगों को मानव अधिकार संगठन में बांटा कंबल

Spread the love
“संतोष सोनकर ​की रिपोर्ट”

राजिम । फिंगेश्वर शहर के देवार बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन प्रदेश एवं जिला इकाई गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में गरम कंबल का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि अंचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में गर्म कपड़े ही एक सहारा है गरीब परिवारों के पास जा कर यह संगठन उन्हें वस्त्र भेंट कर उनके सहयोग कर रहे हैं। जैसे ही कार्यक्रम मैं उपस्थित जिला इकाई के अध्यक्ष हिमांचल साहू, उपाध्यक्ष बैशाखू राम साहू, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, सुनीता श्रीवास, रुकमणी मांडले, शांति कोसरे, सुघ्घरमल आडे, तुलाराम सोनकर, भागचंद चतुर्वेदी, लोकेश मानिकपुरी, पीलाचंद मांडले, कमलेश यादव, पंचराम यादव, तेजा मांडले, अध्यक्ष हुसैन देवार आदि ने 71 लोगों को कंबल दिया। जैसे ही यह कंबल उन्होंने प्राप्त किया उनके चेहरे पर खुशी की लकीर उभर आई। 30 वर्षीय गणेशिया देवार, 45 वर्षीय सरिता देवार, अहिल्याबाई, मीनाक्षी, तारिणी, चमेली, सोनिया, सुनीता, अरुणा, कलाबाई, रूमा, रूबी,मैना, सोहन, चंद्र बाई, मंगल देवार को कंबल मिला इन्होंने तुरंत उन्हें ओढ़कर ठंड से निजात दिलाने के लिए संगठन का आभार माना। इस मौके पर उपस्थित सभापति मधुबाला रात्रे ने कहा कि मानव अधिकार संगठन सजग है हर तरह से उनकी सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर है। भारतीय संविधान में मानव अधिकार दिया गया है। अध्यक्ष हिमाचल साहू, उपाध्यक्ष बैशाखू राम साहू, कमलेश बघेल, तुलाराम सोनकर ने भी अपने विचार प्रकट किए और परोपकार करने की बात कही। देवार समाज के सदस्यों को यह वस्त्र बांटने की चर्चा पूरे नगर में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *