प्रदेश में करोना के नए स्वरूप डेल्टा और ओमिक्रान के बढ़ते संक्रमण पर सावधानी आवश्यक – राकेश तिवारी
राजिम । प्रदेश की भूपेश सरकार ने करोना महामारी के नए स्वरूप डेल्टा और ओमिक्रान से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एस.पी. को अपने अपने जिलों में सार्वजनिक, धार्मिक और खेल के आयोजनों पर रोक लगाने,भीड़भाड़ वाले बाजारों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग को सख्ती से लागू के निर्देश दिए हैं। प्रदेश की भूपेश सरकार के ऐहतियाती कदम का स्वागत करते हुए गरियाबंद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा है कि 7 जनवरी को भक्तमाता कर्मा जयंती और 16 फरवरी को माघी पुन्नी मेला में प्रदेश भर से लोगों के शामिल होने की संभावना है जिन के बडे सार्वजनिक आयोजनों से करोना संक्रमण की तेजी से बढ़ने की संभावना है,इसलिए इन दोनो बड़े आयोजनों पर रोक लगाया जाना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि संक्रमण के शुरुआत में ही प्रदेश के स्वास्थ्य व पंचायतीराज मंत्री बाबा टी.एस.सिंहदेव भी करोना संक्रमित हो गए हैं,जिनकी वे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।