The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संसदीय सचिव और विधायक के समर्थकों ने आबकारी शाखा में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर की जमकर कुटाई की,दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर । संसदीय सचिव और महासमुंद के विधायक के समर्थकों ने आबकारी विभाग में घुसकर अधिकारियों के सामने कम्प्यूटर आपरेटर लीला राम साहू की जमकर कुटाई कर दी। जिससे लीलाराम लहूलुहान हो गया। जिले के आबकारी शाखा में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर से कांग्रेस के पार्षद और एक व्यक्ति ने मारपीट की है। इसके बाद कर्मचारी ने कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं विधायक का कहना है कि उसका इस घटनाक्रम से कोई वास्ता नहीं है। कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बबलू हरपाल और दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। बबलू हरपाल वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद है। पुलिस को सौंपे गए शिकायत पत्र में लीलाराम साहू पिता शोभाराम साहू ने बताया कि वह सीएसएमसीएल का कर्मचारी है और आबकारी शाखा में लिपिक के रूप में पदस्थ है। सोमवार की दोपहर 2.15 बजे वह कार्यालय में अन्य कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था। इतने में विधायक कार्यकर्ता दीपक ठाकुर, बबलू हरपाल सहित अन्य व्यक्तियों के साथ भीतर आए और मुझसे पूछा कि तुम कौन हो। मैंने अपना परिचय दिया तो वे लोग मुझसे मारपीट करने लगे। दीपक ठाकुर अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। इससे मुझे सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने बीच-बचाव किया। कर्मचारी ने मामले में संबंधित सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *