कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कांग्रेस को औपचारिक रूप से छोड़ सकते है, नई पार्टी का कर सकते है ऐलान
THEPOPATLAL पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस को औपचारिक रूप से छोड़ने की घोषणा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद पूर्व सीएम देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और मोदी सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने 4.5 साल के कार्यकाल में हुए कामों को रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकते हैं। इसी बीच वे कांग्रेस और विरोधियों पर निशाना साध सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह आज ही नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं। इन सब में कैप्टन के सलाहकार सेवामुक्त लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल की अहम भूमिका होगी।