लक्ष्मण झूला पर मंत्री ताम्रध्वज के बयान ने चौंकाया
राजिम । शनिवार को प्रदेश के प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला तैयारी बैठक शहर के मंगल भवन में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अमितेश शुक्ल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के आला अफसर मौजूद थे। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए लक्ष्मण झूला लोकार्पण के प्रश्न पर कहा कि निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला को पूर्ण करने की बात कहते कहते हम लोग खुद परेशान हो गए हैं। यह हमारे अंडर में नहीं है। बनने के बाद भी इनका अच्छे से ट्रायल किया जाएगा उसके बाद ही जनता को समर्पित करेंगे। उनके इस बात ने चौका दिया किया हमारे अंडर में नहीं है हम लोग अधिकारियों से बात करके खुद परेशान हैं इनकी बातों को सुनने के बाद लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि जिम्मेदार मंत्री का इस तरह से बयान आना निहायती नौकरशाही तंत्र पर सरकार की नियंत्रण नहीं है। ऐसे में जनता क्या क्या खाक भला करेंगे तरह-तरह की बातें हो रही है और यह बात चौका भी रही है इस संबंध में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने बताया कि दोनों नदी तट को जोड़ने वाली लक्ष्मण झूला जनता की बहुप्रतीक्षित मांग है इसे सिंचाई विभाग द्वारा बनाया जा रहा है भाजपा शासन में इनका काम शुरू हुआ था लगता है आने वाली भाजपा सरकार ही इनका लोकार्पण करेंगी क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री की इस तरह से हास्यास्पद बयानबाजी उनकी नियंत्रण एवं अक्षमता को दर्शाती है। कांग्रेसी सरकार विकास के नाम पर पूरी तरह शून्य है। कहीं कोई विकास दिख नहीं रहा है मात्र समय गुजारने का काम कर रहे हैं। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है की अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है जबकि अफसर सरकार के नियंत्रण में होते हैं जिम्मेदार मंत्री का इस तरह से बयान बाजी कांग्रेस सरकार की असलियत को उजागर कर रही है। जबसे मंत्री ताम्रध्वज साहू यह बयान देकर गए हैं तब से नगर सहित सीधी जिले एवं पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से बात आग की तरह फैल गई है और लोग मंत्री के इस बयान को कांग्रेसी सरकार के कार्यों के प्रति उंगली उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जितनी अवधि में लक्ष्मण झूला बना कर देना था अधिक अवधि होने के बाद भी इनके निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। अभी भी कोई गारंटी नहीं दिख रही है कि मेला आते तक इन्हें पूर्ण होता क्षेत्र की जनता देखें। गत दिनों जिले के कलेक्टर ने भी शीघ्र लक्ष्मण झूला के काम को पूर्ण करने तथा मेला आते तक लोकार्पण होने की बात दोहराई थी। अब देखना है कि कब तक लक्ष्मण झूला का काम पूर्ण होता है और मंत्री जी के कहे अनुसार फोर्स ट्रायल के बाद एन का लोकार्पण किया जाएगा यह समय की गर्भ में छिपा हुआ है।