सूने मकान में लगा कैमरा व ताला तोड़कर आलमारी से नगदी व सोने,चांदी के गहने चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडीनगर में चोरों ने मेडिकल संचालक के सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपये के सोने,चांदी के गहने चोरी कर लिये। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मकान नंबर 3759 सेक्टर 3 दीनदयाल उपाध्याय नगर बिजली आफिस के पास थाना डी डी नगर रायपुर निवासी तनू मेडिकल के संचालक सुरज ठाकुर 44 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी 7 जून को अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अमरावती गया था। 8 जून की देर रात प्रार्थी के पड़ोसी ने उसे फोन पर जानकारी दी की उसके घर का कैमरा टुटा हुआ है। जिसके बाद वह दूसरे दिन वापस घर आया तब उसके मकान का ताला टुटा हुआ मिला तथा कमरे के अंदर रखे आलमारी का लॉक भी टुआ हुआ था। आलमारी में रखा सोने,चांदी के गहने,नगदी,चांदी की मुर्ति तथा करीब 20 हजार रुपये नगदी व अन्य सामान गायब था। किसी ने मकान का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।