The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

चिकन पॉक्स से गांव में मचा हड़कंप,50 बच्चे इसकी चपेट में

Spread the love

बिलासपुर। एक तरफ बिलासपुर शहर में जहां डायरिया डरा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बिलासपुर शहर से लगे ग्राम परसदा में चिकन पॉक्स से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। 50 के आसपास बच्चे इसकी चपेट में है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य अमला दवाईयां बांटकर खानापूर्ति कर रहा है। दरअसल, शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम परसदा के भरनी में बच्चों को चिकन पॉक्स ने अपनी चपेट में लिया है। गांव में चिकन पॉक्स फैलने से हड़कंप मचा हुआ है। गांव वालों के मुताबिक चार दिन पहले गांव के कुछ बच्चों में शुरुआती लक्षण दिखाई दिए। धीरे धीरे ये बीमारी पारा और आसपास के टोले में तेजी से फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के कुछ नुमाइंदे पहुंचकर गोलियां बांटी और फ़ोटो खींचकर चले गए। चेचक भले ही बीमारी है, लेकिन आज भी ग्रामीण डॉक्टरी इलाज की जगह झाड़फूंक में विश्वास करते हैं। यानि गांव में इस समय दवा और दुआ दोनों तरीके से इलाज चल रहा है। गांव वाले बताते हैं जिस घर में बच्चे चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं, उन घरों में सुबह शाम पूजा पाठ करने के साथ मछली का भोग चढ़ाया जा रहा है, क्योंकि आज भी ग्रामीण इलाकों में चिकन पॉक्स को दैवीय प्रकोप माना जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *