The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार लेने पहुंचे कार्यक्रम में

Spread the love

रायपुर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद थोड़ी देर में स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे। थोड़ी देर में शुरू होने वाला है कार्यक्रम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का परिणाम आज 20 नवंबर को सामने आएगा, जिसमें 4 हजार से अधिक शहरों ने हिस्‍सा लिया था। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद विजेताओं का ऐलान करेंगे और उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले नगर निगमों को सम्‍मानित भी करेंगे। भारत को कचरा-मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत यह सर्वे केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें शहरों में स्‍वच्‍छता की स्थिति का आकलन किया गया। इंदौर के लगातार पांचवीं बार सबसे स्‍वच्‍छ शहर घोषित होने की जानकारी सामने आई है।केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार, इस सर्वेक्षण में 342 शहरों को साफ-सफाई और कचरा मुक्‍त होने के लिए स्‍टार रेटिंग मिली है। इन शहरों के स्‍थानीय निकायों को यह सम्‍मान दिया जाएगा, जिसके लिए राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के विज्ञान भावन में ‘स्‍वच्‍छ अमृत महोत्‍सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ‘सफाईमित्र सुरक्षा चुनौती’ के तहत उन सफाईकर्मियों के प्रति सम्‍मान व श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जो सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई के लिए उसके भीतर उतरते रहे हैं और कई बार इससे निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आकर जान भी गंवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *