मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को सौंपा खास तोहफा
रायपुर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 3 फरवरी का दिन रायपुर में बिताया। रायपुर एयरपोर्ट से उन्हें साइंस कॉलेज ग्राउंड ले जाया गया, यहां दिनभर कई कार्यक्रमों में राहुल गांधी शामिल हुए। शाम होते-होते जब राहुल गांधी लौटने लगे तो उनके हाथों में एक खास तोहफा था। इसे खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को सौंपा।राहुल गांधी अपने साथ यादों की एल्बम का तोहफा लेकर गए हैं। दिन भर राहुल गांधी ने रायपुर में जो कुछ किया वो इस एल्बम में 30 से अधिक तस्वीरें में कैद है। राहुल ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में बस्तर की कॉफी का स्वाद लिया था, कोंडागांव के फूड प्रोडक्ट खाए, एलोवेरा से साबुन बनाया। लोगों से मुलाकात और भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसी सरकारी स्कीम्स को लॉन्च किया। हर मोमेंट की तस्वीर इस एल्बम में शामिल है। खास बात ये है कि सुबह के वक्त जब राहुल गांधी आए और दोपहर बाद जब लौटे तो पूरी फुर्ती से इस एल्बम को प्रिंट करवाकर तैयार कर लिया गया था।