मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 2 हजार 108 करोड़ 62 लाख 84 हजार 389 रुपए का अनुपूरक बजट किया पेश
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को हो रहे हंगामे के बीच दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 2 हजार 108 करोड़ 62 लाख 84 हजार 389 रुपए का अनुपूरक बजट रखा। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल के साथ खड़ा हुआ हंगामा दोपहर बाद तक जारी रहा। वेल में आकर नारेबाजी करने की वजह से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित 11 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया। उन्हें सभा कक्ष से बाहर जाने को कहा गया, लेकिन भाजपा विधायक वेल में ही बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही काे थोड़ी देर के लिए स्थगित किया था।