मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय मरवाही और तहसील कार्यालय सकोला का किया शुभारंभ
“प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय मरवाही और नवीन तहसील कार्यालय सकोला का शुभारंभ किया। नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही और तहसील कार्यालय सकोला शुरू होने से जनता और शासन प्रशासन के बीच की दूरी कम होगी और लोगों को राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में लाभ मिलेगा। नवीन तहसील सकोला में कुल ग्रामों की संख्या 34 और ग्राम पंचायत की संख्या 25 है। कुल मकबूजा रकबा 10470.832 हेक्टेयर, गैर मकबूजा रकबा 15271.241 हेक्टेयर, कुल राजस्व क्षेत्रफल 25742.073 हेक्टेयर, कुल खातेदारों की संख्या 27003, कुल जनसंख्या ( 2011 की जनगणना के अनुसार) 42626, पटवारी हल्कों की संख्या 13, कोटवारों की संख्या 23, कुल पटलों की संख्या 22, कुल निजी भूमि का क्षेत्रफल 10470.832 हेक्टेयर और कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 15271.241 हेक्टेयर है। नवीन तहसील सकोला उप स्वास्थ्य केंद्र 8, हाई स्कूल 4 और पेण्ड्रा एवं मरवाही जनपद पंचायत शामिल हैं।इसी तरह नवीन अनुविभाग मरवाही में कुल ग्रामों की संख्या 80 और ग्राम पंचायत की संख्या 60 है। कुल मकबूजा रकबा 31613 हेक्टेयर, गैर मकबूजा रकबा 34246 हेक्टेयर, कुल राजस्व क्षेत्रफल 65859 हेक्टेयर, कुल खातेदारों की संख्या 57002, कुल जनसंख्या (2011 की जनगणना के अनुसार) 108722, पटवारी हल्कों की संख्या 31, कोटवारों की संख्या 68, कुल पटलों की संख्या 26, कुल निजी भूमि का क्षेत्रफल (हे. में.) 31613 एवं कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 34246 हेक्टेयर है। नवीन अनुविभाग मरवाही में हाई 9 स्कूल और जनपद पंचायत मरवाही शामिल है।
नव निर्मित तहसील कार्यालय भवन सकोला में आयोजित वर्चुल शुभारंभ समारोह में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, वन मंडलाअधिकारी दिनेश पटेल, राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमकुंवर श्याम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।