The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शहर के तालाब व गार्डन का होगा कायाकल्प-ऋषि कुमार शर्मा

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्रांतर्गत शहर के घोठिया मार्ग वार्ड क्रं. 25/26 में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 08 स्थित तालाब सौंदर्यीकरण कार्य एवं सुधा गार्डन का जीर्णोद्वार कार्य हेतु कुल 1 करोड़ 07 लाख 16 हजार रू. की स्वीकृति राज्य शहरी अभिकरण रायपुर द्वारा प्रदान की गई है । बजट में शहर विकास हेतु प्रावधान की गई राशि अब शासन से प्राप्त होने लगा हैं शहर की विकास में अब रफ्तार को हरी झंडी मिलने लगा है।*बजट में शामिल राशि अब मिलने लगी*नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा नें कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के मार्गदर्शन में नये विकास की उंचाईयों को तय करने अपने कार्यकल के चौंथा बजट 28 मार्च को प्रस्तुत कर बजट में शहर के विकास कार्यो के लिए अलग-अलग राशि का प्रावधान किया गया था। बजट में स्वीकृति प्राप्त होने उपरांत प्रस्ताव तत्काल शासन को प्रेषित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के तालाबो व सुधा गार्डन के जीर्णाेद्वार हेतु वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर राशि स्वीकृति हेतु मांग की थी। जिसके लिए राशि 1 करोड़ 7 लाख 16 हजार रूपये की स्वीकृति राज्य शहरी अभिकरण रायपुर द्वारा प्रदान कर दी गई है। राशि स्वीकृति होने से अब जल्द ही कार्याे को पूर्ण कर लिया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड निरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाले मांगो पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है जनता की मांगो पर खरा उतने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है उन्होनें बताया कि तालाबों व गार्डनों के विकास हेतु लोगों द्वारा मांग किया गया था जिसे गंभीरता से लेते हुए तालाबों व गार्डनों में विभिन्न कार्य किये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार बजट में शामिल किया गया एवं अग्रिम कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर से राशि मांग हेतु पत्र प्रेषित किया गया। मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्र की कार्य योजना व कार्य आवश्यकता को समझते हुए तत्काल राशि स्वीकृति हेतु नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देशित किया। निर्देशानुसार विभाग द्वारा 3 कार्य के लिए 1 करोड़ 7 लाख 16 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है अब जल्द ही स्वीकृत कार्याे पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होनें कवर्धा शहर के विकास हेतु राशि स्वीकृति दिलाये जाने के लिए नगर पालिका टीम व नागरिकों की तरफ से मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है।

इन कार्यो के लिए मिला राशि

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के विशेष प्रयास से राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 3 कार्याे के लिए 1 करोड़ 7 लाख 16 हजार रूपये की स्वीकृति राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर से प्राप्त हुआ है। उन्होनें बताया कि वार्ड क्रं. 25/26 घोठिया मार्ग स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 37 लाख 39 हजार रू., वार्ड क्रं. 08 में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण हेतु 20 लाख 12 हजार एवं सुधा गार्डन का जीर्णोद्वार कार्य हेतु 49 लाख 65 हजार रू. की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति राशि संबंधित पत्र प्राप्त हो चुके है अब जल्द ही अग्रिम कार्यवाही कर कार्याे को पूर्ण कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *