The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

12वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल में तलवार लहराते हुए शिक्षकों को जान से मारने की दी धमकी

Spread the love

बिलासपुर। मुंगेली जिले के बावली में 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने भाई के साथ हुए झगड़े के बाद स्कूल में तलवार लहराते हुए शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। इस बीच शिक्षकों ने स्कूल का गेट बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद छात्र ने तलवार से मारकर एक शिक्षक की कार में तोड़फोड़ की। साथ ही बाहर निकलने पर शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी।
स्कूल के शिक्षक भरत वर्मा ने पूरे मामले की शिकायत सरगांव थाने में की है। शिक्षक ने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार को स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी चल रही थी। इसी बीच छात्रों के बीच बैठक व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ विजेश कौशिक ने छात्रों के बीच झगड़े को शांत कराया। इस दौरान उन्होंने एक छात्र को डांट भी लगाई।इस बात की जानकारी छात्र के बड़े भाई को हो गई। वह भी स्कूल में ही 12वीं का छात्र है। उसने स्कूल स्टाफ से धक्का-मुक्की करते हुए स्कूल स्टाफ विजेश कौशिक से गाली-गलौज की। इस बीच स्कूल स्टाफ ने छात्र को समझाइश देकर घर भेज दिया। बाद में छात्र अपने घर से तलवार लेकर आ गया। उसने हंगामा करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।इस बीच छात्र के हाथ में तलवार देखकर स्कूल स्टाफ ने गेट बंद कर अपनी जान बचाई। छात्र ने स्कूल परिसर में हंगामा मचाते हुए स्टाफ की कार में तोड़फोड़ भी की। इस पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। स्कूल स्टाफ की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *