एक सितंबर से शहर के आत्मानंद विद्यालय में हो सकती है कक्षाएं शुरू,सोमवार से पुस्तक वितरण हो गए हैं प्रारंभ
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंडित रामविशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक सितंबर से कक्षा संचालित होने का अनुमान है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर प्रभात मलिक लगातार आत्मानंद विद्यालय में कक्षा संचालित करने के लिए प्रयासरत है जिसके चलते 1 सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ हो सकती है इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की थी। बताते हैं कि कुछ शिक्षकों ने आज ही ज्वाइनिंग लिए हैं। बाकी शिक्षक भी शीघ्र आएंगे। सोमवार को जैसे ही पालकों के मोबाइल में पुस्तक वितरण की जानकारी आई उसके बाद तो पालकगण एवं विद्यार्थी सीधे स्कूल की ओर रुख अख्तियार किए और पुस्तक अपने साथ में ले आए। सोमवार से ही पुस्तक वितरण शुरू होने से छात्र-छात्राओं में हर्ष है। बता देना जरूरी है कि पिछले एक महीने से छात्र-छात्राएं स्थानांतरण प्रमाण पत्र आत्मानंद स्कूल में जमाकर घर में बैठे हुए हैं वह कक्षाएं लगाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से क्लियर नहीं किया है लेकिन एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगी कि कक्षा 1 सितंबर से लगेगी कि कब शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि अब छात्र छात्राओं को कोर्स पिछड़ ना जाये इसलिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लगातार उन्हें अध्ययन अध्यापन में ध्यान देना पड़ेगा, तब कहीं जाकर कोर्स कंप्लीट कर पाएंगे। वैसे एक महीने तक खाली बैठना बड़ा समय होता। शिक्षकों को भी खूब मेहनत करना पड़ेगा तब कहीं जाकर इन्हें अन्य बच्चों के सामने खड़ा कर पाएंगे। सोमवार को जैसे ही पुस्तक वितरण शुरू हुआ है बच्चे पुस्तकों पर नजरें गड़ाए हुए हैं। जिले के एकमात्र नए खुले स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कक्षाएं संचालित होने से यहां के शिक्षण कार्य को गति मिलेगी। पंडित राम विशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहले से ही स्कूल लग रही है आत्मानंद विद्यालय कौन से पाली पर लगेगा जानकारी के साथ ही स्पष्ट होगी