बड़ी खबर—जंगली सुअर के दांत एवं पेंगोलिन के खाल के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार,वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
जशपुर/रायपुर। पेंगोलिन की खाल एवं जंगली सुअर के दांत के साथ महिला सहित तीन तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 300 नग पेगोलिन की खाल एवं जंगली सुअर का 3 दांत बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर पुलिस को 21 अप्रैल को मुखबीर से सुचना मिली की कुछ लोग ग्राम कोरवाबहरी में पैंगोलिन कवच एवं जंगली सुअर का दांत तस्करी करने वाले लोग खरीदी बिक्री करने के फिराक में हैं। जिसके बाद ग्राम कोरवाबहरी पहुंचकर मुखबीर के बताये स्थान एक घर को घेराबंदी कर छापामारी करने पर दो पुरूष व एक महिला को पेंगोलिन कवच, जंगली सुअर के दांत के साथ पकड़ा गया।पूछताछ करने पर अपना नाम निरोज तिर्की पिता रफैल तिर्की 30 वर्ष जाति उरांव निवासी साकिन कुरकुंगा थाना नारायणपुर जिला जशपुर, केरकेटटा पिता लौरेंस केरकेटटा 38 वर्ष जाति उरांव निवासी हेटकापा चौकी दोकडा थाना कांसाबेल जशपुर तथा श्रीमती ताराबाई पति भानूप्रताप राय उम्र 27 वर्ष जाति राव निवासी कोरवाबहरी थाना नारायणपुर जिला जशपुर बताया। तीनों के कब्जे से 300 नग पेगोलिन की खाल तथा 3 नग जंगली सुअर का दांत एवं तस्करी में उपयोग 2 बाइक को जब्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 3 लाख 10 हजार रुपये बतायी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 51(1), 9 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया गया है।
”संजय चौबे”