The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

गणेश चतुर्थी में बादल मेहरबान, धमतरी जिले में जमकर बारिश,निगम की खुली पोल

Spread the love

धमतरी। पिछले कुछ वर्षों से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होते ही इंद्रदेव भी मेहरबान हो रहा है। हाल में ही सावन माह में कम हुई बारिश से किसान और आम लोग काफी परेशान थे लेकिन अब बारिश आते ही सड़को,गलियों, घरों,दुकाने और हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। आपको बता दे कि सोमवार शाम से धमतरी अंचल में लगातार बारिश हो रही है जिससे लोग परेशान हो गए है। बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, साथ ही गाड़ियों के पहिये भी थम गए है। निगम की भी पोल खुल गई है।निगम की पानी निकासी को लेकर तैयारी पूरी तरीके से विफल हो गई है, जिसके चलते आज पूरा शहर जल मगन हो गया है।

जिले जलाशयों में जलभराव की स्थिति

जिले के चारों जलाशयों में जलभराव की स्थिति में काफी सुधार आया है। वहीं जलाशयों के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश होने के बांधों में पानी की आवक मजबूत हुई है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बांधों में आज की स्थिति में 55.60 प्रतिशत औसतन जलभराव है। इनमें रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 56.20 प्रतिशत, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव मुरूमसिल्ली जलाशय में 73 प्रतिशत, दुधावा में 39 प्रतिशत तथा सोंढूर जलाशय में 54.15 प्रतिशत जलभराव है। इस संबंध में बताया गया है कि आज दोपहर 12 बजे की स्थिति में गंगरेल जलाशय में 23127 क्यूसेक पानी, मुरूमसिल्ली में 5833, दुधावा में 3442 तथा सोंढूर जलाशय में 2458 क्यूसेक (घनमीटर प्रति सेकण्ड) पानी की आवक बनी हुई है। इस तरह रविशंकर जलाशय में 20.289 टीएमसी, मुरूमसिल्ली में 4.292 टीएमसी, दुधावा में 4.060 और सोंढूर जलाशय में 4.087 टीएमसी पानी की उपलब्धता है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री ए.के. पालड़िया ने बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से इन जलाशयों में तेजी से जलभराव हो रहा है तथा पानी की आवक के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *