मिशन 2023 फतह करने सीएम बघेल ने शुरू किया कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, कुरूद विधानसभा के कार्यकर्ताओं से किया चर्चा
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने अभी से टारगेट तय कर दिया है इसकी शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर दी है मुख्यमंत्री ने सबसे पहले उन विधानसभा को प्राथमिकता में लिया है जहां उनके सरकार में विधायक नहीं है जिला के धमतरी एवं कुरूद विधानसभा में कांग्रेस कैसे फतह हासिल करेगी इस पर सीएम हाउस पहुंचे क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने 2 घंटा तक मैराथन बैठक लेकर चर्चा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2023 में विधानसभा चुनाव होना है हर हाल में धमतरी और कुरूद विधानसभा को जीतना है कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी को नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जुटना होगा जब तक हम एक होकर नहीं लड़ेंगे तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया है जिसे लोगों तक ले जाना है मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि संगठन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महत्व दें कार्यकर्ताओं अपने दायित्व का निर्वहन पार्टी हित को ध्यान में रखकर करें बैठक में मौजूद प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि धमतरी और कुरुद विधानसभा में जीत दिलाने प्रदेश के नेता चंद समय के लिए लेकिन स्थानीय कार्यकर्ता लक्ष्य कर दिन रात पार्टी के लिए मेहनत करेंगे तब हमें सफलता मिलेगी पार्टी का प्रत्याशी चाहे जो भी हो धमतरी, कुरूद विधानसभा में विधायक कांग्रेस का बनना है तो लक्ष्य प्राप्ति से हमें कोई नहीं रोक सकता। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहां की पिछले गलतियों को बुलाकर संगठन जिले में एकजुट है, आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सरकार की जन हितेषी कार्यों एवं देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे जिसमें निश्चित ही हम धमतरी के तीनों विधानसभा को जीतकर पुनः एक बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी अपना पक्ष रखा और धमतरी, कुरुद विधानसभा जीतने का मंत्र बताया. कांग्रेस के इस अति महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जिला संगठन प्रभारी बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, सभापति अनुराग मशीह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धमतरी गुरमुख सिंह होरा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुरूद लक्ष्मीकांता साहू, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी ग्रामीण घनश्याम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी नगर 1 आकाश गोलछा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धमतरी ग्रामीण अमरदीप साहू, जनपद अध्यक्ष धमतरी गुंजा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड डीहुराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष भखारा मुकेश कोसरे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुरुद प्रमोद साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड राजेश साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद मंजू साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड नीतू साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड भुपेश सिन्हा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड ज्योति ठाकुर, मंडी अध्यक्ष कुरूद नीलम चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष धमतरी ओंकार साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी लेखराम साहू, मोहन लालवानी, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, अशरफ रोकडिया, विजय प्रकाश जैन, धनीराम साहू, अरविंद दोषी, सूर्या राव पवार, आनंद पवार, अरुण चौधरी, जनसिंह यादव, चंदन बाफना, देवेंद्र जैन, सुमन साहू, तारिणी चंद्राकर, गोविंद साहू, हेमंत साहू, सूर्यप्रभा चैटयार, लक्की जैन, खेमराज चंद्राकर, पारस साहू, उत्तम साहू, दिवाकर ठाकुर, खिलावन साहू सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।