कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली राजस्व, पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक,आपात स्थिति से निपटने एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Spread the love

धमतरी। कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज राजस्व, पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ज़िले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक समीक्षा की। उन्होंने इस मौके पर आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात में प्रस्तावित आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। हेलीपैड, रुकने, सुरक्षा, विद्युत, जनरेटर आदि की व्यवस्था को लेकर गंभीरता और एहतियात बरतने के निर्देश कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दिए। उन्होंने साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और एसडीओपी को अपने स्तर पर भी आवश्यक तैयारी की समीक्षा कर लेने कहा। दोपहर दो बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में प्रोटोकॉल की संपूर्ण व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, ज़िले में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले मुद्दे और अन्य विषयों पर भी राजस्व और पुलिस अमले से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में ऐसे स्थानों तथा अवसरों का चिन्हांकन करने कहा, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और आमजनता पर उसका सीधा या फिर अप्रत्यक्ष असर पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक ने भी बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने कहा गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित राजस्व और पुलिस अमला तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.