कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश ,अब इन त्योहारों पर भी मिलेगी छुट्टी
बेमेतरा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर कैलेण्डर वर्ष 2023 के लिए बेमेतरा जिला स्थित सभी सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है इनमें- मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को गणेश चतुर्थी, सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को दशहरा (महानवमी) एवं सोमवार 13 नवम्बर 2023 को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) पर स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।