कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्र, अस्पताल और आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण, किसानों को न हो परेशानी, समय पर चिकित्सक पहुंचे अस्पताल
*सुरेश यादव की रिपोर्ट*
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम सिवनी में उपार्जन केन्द्र, अस्पताल और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सिवनी में धान उपार्जन केन्द्र स्थल पर साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में 1 नवंबर से धान खरीदी होना है, इसलिए यहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया कि धान खरीदी स्थल पर आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बारिश आदि की स्थिति में धान को भीगने से बचाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चबूतरे की सफाई के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिवनी में स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली तथा समय पर डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ को उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां आने वाले मरीजों को उपचार के साथ स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए यहां रंगाई-पोताई एवं साफ-सफाई का कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कल से कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम सिवनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गंभीर कुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान देने और समय पर पोषण आहार वितरण करने के निर्देश दिए। राशन दुकान में चावल की क्वालिटी को परखने के साथ पीडीएस संचालक से उन्होंने राशनकार्डधारियों को समय पर खाद्य सामग्रियों के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार श्री पवन कोसमा उपस्थित थे।