नया कृषि उपज मंडी कुरूद में भारतीय किसान संघ जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक,विभिन्न मुद्दों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। भारतीय किसान संघ जिला धमतरी की बैठक नया कृषि उपज मंडी कुरूद में बुधवार को हुआ। जिसमें भगवान बलराम की पूजा अर्चना के पश्चात नवनियुक्त मंडी सचिव राजू रात्रे का रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया तथा मंडी बोली स्थल का निरीक्षण किया। कृषि संबंधी मुद्दे जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद की बाध्यता खत्म करना, वर्मी कंपोस्ट खाद की गुणवत्ता का उल्लेख हो, नकली खाद बीज दवाई के ऊपर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग त्वरित कार्यवाही करें। कृषि खाद्य मूल्य पर खुले बाजार में नियंत्रण हो जोकि अनाप-शनाप रेट में बेचा जा रहा है प्रत्येक ग्राम में किसानों का रकबा खसरा कहीं-कहीं बदल गया है उसे प्रत्येक पटवारी राजस्व ग्राम पर शिविर लगाकर तत्काल सुधारा जाए, बैंक व सोसाइटी के माध्यम से कृषि ऋण पटाने के बाद कृषि भूमि किसान को स्वेच्छा अनुसार बंधक मुक्त किया जाए, गौ संवर्धन एवं पालन के लिए अनुदान किसानों को दिया जाए, जैविक खेती के लिए एक नीति पूर्ण माहौल तैयार करें जो कि सुव्यवस्थित हो। उपरोक्त मांगों के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त मांगो को लेकर विभागीय अधिकारी कुरूद व तहसीलदार कुरूद को जिलाधीश धमतरी एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर, जिला संयोजक ललित कुमार सिन्हा, जिले के पदाधिकारी इंद्रमण साहू, शत्रुघ्न साहू, श्रीमती ज्योति साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सिंधु बैस, जिला उपाध्यक्ष व्यास नारायण साहू, राजेंद्र कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, तारेंद्र साहू, महेश चंद्राकर, रमन साहू, अशोक साहू, डॉ कपिल साहू, कुरूद प्रभारी रामकुमार सिन्हा, भखारा से जिला पदाधिकारी दुलार सिंह, गौतम, उत्तम, ईश्वरी, खिलावन, लोकेश, भोजराज, रूपेंद्र चंद्राकर, दीनदयाल, ईश्वरी साहू सहित कृषक बंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आभार व्यक्त ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राम साहू ने की।