32 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की चलानी कार्यवाही

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”


कांकेर। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में शनिवार को सिंगारभाट के पास विभिन्न वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूला गया।
जिसमें छोटे बड़े 32 वाहनों से लगभग 15300 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई है।
यातायात प्रभारी महेश साहू ने जानकारी दी कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लापरवाह वाहन चलको के विरुद्ध चेकिंग व चलानी कार्यवाही की गई जिसमें हेड लाईट के ऊपर काली पट्टी नहीं लगाने वाले दो वाहन चालकों से 900, यातायात नियमों की अवज्ञा करने वाले चार वाहन चालकों से 2300, वाहन की कागजात नहीं रखने वाले 7 वाहन चालकों से 2100, शीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 11वाहन चालकों से 6600, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2 वाहन चालकों से 900, तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालक से 1000, ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले 5 वाहन चालकों से 1500 पर चालानी कार्यवाही करते हुए 15300 की वसूली की गई है साथ ही वाहन चालकों को समझाईश देते हुए यातायात नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।
इस कार्यवाही में केजुराम रावत सहित यातायात की टीम का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.