कोयलीबेड़ा में “पुना वेश ( नवा अंजोर ) ” के तहत् निःशुल्क पुस्तकालय एवं अध्ययन कक्ष का एसपी ने किया शुभारंभ
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, बालाजी राव (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर के मार्गदर्शन में शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोयलीबेड़ा में “पूना वेश ( नवा अंजोर)” के तहत् निःशुल्क पुस्तकालय एवं अध्ययन कक्ष का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक, युवक-युवतियां, स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये क्षेत्र के युवक-युवतियों, स्कूली बच्चों को निःशुल्क पुस्तकालय / अध्ययन कक्ष में पुस्तकों का अध्ययन कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने की बात कही। ग्राम कोयलीबेड़ा में निःशुल्क पुस्तकालय एवं अध्ययन कक्ष प्रारंभ होने से ग्राम कोयलीबेड़ा, मरकानार जिरमतराई, सुलगी, मरदा, कंदाड़ी, डुट्टा, तुरसानी, गुड़ाबेड़ा, मिर्चपारा, गट्टाकाल, सम्बलपुर, मुरनार, उदनपुर एवं आसपास क्षेत्र के स्कूली बच्चों, युवक-युवतियों एवं कम आय वर्ग के परिवारों को राहत / फायदा मिलेगा उक्त पुस्तकालय में अध्ययन की 24 घण्टे सुविधा रहेगी। समय-समय पर सेमीनार आयोजित कर जिसमें चयनित अधिकारियों द्वारा क्लासेस लिया जायेगा, स्कूली बच्चों को पुस्तक, कापी, पेन एवं अन्य स्कूली सामग्री प्रदान किया गया। “पूना वेश ( नवा अंजोर)” के शुभारंभ के अवसर पर जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता द्वारा अपनी समस्या से पुलिस अधीक्षक कांकेर को अवगत कराया गया, शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा समस्या के त्वरित निराकरण हेतु संबंधितों को आदेशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कांकेर एवं वरिष्ठ पुलिस / बीएसएफ अधिकारियों द्वारा थाना परिसर कोयलीबेड़ा में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम में संजीव कुमार कमाण्डेंट 30 थी बाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा, खोमन सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, अमर सिदार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ, प्रशांत सिंह पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर, श्री रमा पुजारी सरपंच ग्राम कोयलीबेड़ा, श्री वसंत ध्रुव सरपंच ग्राम कौडोसाल्हेभाट, श्रीमति यशवन्तीन दरों सरपंच ग्राम सुलंगी, अन्य महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधी, काफी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे एवं पुलिस / बीएसएफ के अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।