एमएसपी पर बनेगी समिति,29 की ट्रैक्टर रैली स्थगित
रायपुर/नई दिल्ली। केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा दोनों ने शनिवार को गतिरोध खत्म करने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाएं। पहले सरकार ने पराली जलाने को अपराध नहीं माननें और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विचार करने के लिए समिति बनाने की बात कही। उसके बाद मोर्चा ने भी आगे की रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई बैठक में 29 नवंबर की प्रस्तावित रैली को स्थगित करने का फैसला किया।