The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISCState

जीपीएस के जरिए 796 बकायादारों की बिजली काटी

Spread the love

बिलासपुर। विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगने के बाद बकायादारों के कनेक्शन सीधे जीपीएस के जरिए काटने की कार्रवाई की। सोमवार को ओएण्डएम सर्किल के तीनों डिवीजन में कुल 796 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन ऑफिस से ही काट दिए गए, जिससे हड़कंप मच गया। इसके बाद 260 बकायादारों ने बिजली ऑफिस जाकर बकाया बिल का भुगतान किया और उनका कनेक्शन बहाल कर दिया गया। इस एक ही दिन में कुल 28 लाख रुपए की वसूली हुई। कंपनी ने बताया कि स्मार्ट मीटर में कई सुविधाएं हैं, जैसे रीडिंग घर जाकर लेने की जरूरत नहीं, किसी छेड़छाड़ या खपत में गड़बड़ी पर सिस्टम एलर्ट और भविष्य में प्री-पेड मीटर के रूप में बदलने की योजना। बकायादारों को कनेक्शन काटने से पहले तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था और भुगतान नहीं करने पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *