आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में अब महज 20 महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। भाजपा जहां बस्तर और सरगुजा में अपनी खोई हुई सीटों को वापस पाने में जुटी है, तो सत्तारूढ़ कांग्रेस मध्य छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर संभाग में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बना रही है। 25 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो बिलासपुर की जनता को कई सौगातें भी देंगे। यही वजह है कि मुख्यमंत्री का बिलासपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्या ये दौरे के सियासी मायने? छत्तीसगढ़ की राजनीति में बिलासपुर संभाग क्यों है बेहद अहम? और क्या कांग्रेस ने आगामी चुनाव को लेकर अपना टारगेट फिक्स कर लिया है?